मै आपका दोस्त देवेन्द्र और आज हम Strodisk Study Hindi पर  पढने वाले हैं सूर्य(Sun) के बारे में जी हाँ दोस्तों इस क्लास का मकसद सिर्फ सूर्य के बारे में अधिक से अधिक वे सारीं जानकारियाँ(Information) हासिल करना है जिसे सायद आप और मेने सायद पहले कभी ना पढ़ी हों मगर कुछ ना कुछ तो हम जानते ही हैं सूर्य के बारे में क्योंकि वो ही तो हमारे जीवन का जरिया है हाँ मगर कई ऐसे तथ्य(Facts) या पॉइंट्स जरुर मिलेंगे जो हमें बिलकुल चोंकाने वाले हैं, इसलिए हमें इस क्लास को बिल्कुल एंड तक बिना ध्यान भटकाए इंट्रेस्टिंग तरीके से पढना है और हाँ इंट्रेस्टिंग तरीके की जरुरत है नहीं हमें इसे पढके वैसे अपने आप ही इंटरेस्ट आ जाएगा :)




तो दोस्त इससे पहले भी हम पिछली क्लास में ब्रम्हांड(Universe) के बारे में जान चुके हैं, उस क्लास को अगर आपने नहीं पढ़ा है तो इसे पढने के बाद उसे जरुर पढ़ें क्योंकि उसमें हमने ब्रम्हांड के आकर और ब्रम्हांड के विस्तार सहित विभिन्न ग्रहों(Various planets) के निर्माण की बारे में पढ़ा था हमने ये भी जाना था की आकाशगंगा(Galaxy), बिग बेंग(Big Bang theory) थ्योरी आदि क्या होतें है 
तो आप उस क्लास को पढने के लिए यहाँ भी क्लिक कर सकते हैं मगर इससे पहले आपको इस क्लास को फिनिश  करना होगा फिर आप उस क्लास को जाकर पढ़िए |



आगे हम बाकी के ग्रहों के बारे में भी जानेंगे और अछे से पढने का प्रयास करेंगे आप बस उसके लिए ये राईट में जो रेड कलर का वेल है उसे प्रेस करके notification allow  कर लीजिये ताकि मैआपको आगे आने वाली क्लासेज के लिए बुला पाऊं या आप जी मेल से फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको आगे की क्लासेज को 
आपकी जीमेल पर भेज दिया जाएगा | 
तो अब ज्यादा बात ना करते चलो शुरू करते हैं ...



तो दोस्त आज की क्लास में हम सूर्य से सम्बंधित लगभग सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों(Important questions)  जैसे कि पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा कौन सा है? (Which is the nearest star on Earth?) , क्या सूर्य के बिना जीवन संभव है? (Is life possible without the sun in hindi?) , सौर मंडल का केंद्र कौन सा गृह या तारा है? (Which planet or star is the center of the solar system in hindi?) , सूर्य का आकार कितना बड़ा है? (How big is the sun in hindi) , सूर्य का व्यास कितना है? (What is the diameter of the Sun?) , सूर्य में मुख्यतः कौन कौन से गैसें पायीं जातीं हैं? (Which gases are mainly found in the sun in hindi?) , सूर्य में उपस्थित हाइड्रोजन गैस और हीलियम गैस की मात्रा बताएं? (Find the amount of hydrogen gas and helium gas present in the Sun.) , सूर्य की परत का तापमान कितना होता है? (What is the temperature of the sun's lair in hindi) ,



 सूर्य के केंद्र का तापमान कितना होता है? (What is the temperature of the center of the sun?) , सूर्य की बाहरी परत को क्या कहते हैं? (What is the outer layer of the sun called in hindi?), फोटोस्फियर क्या है? (What is photosphere in hindi?) , कोरोना परत कौन सी होती है? (What is a corona layer in hindi?) , कोरोना क्या है? (What is corona in hindi?) , सूर्य में कोरोना क्या है? (What is the corona in the sun in hindi?), सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुचने में कितना समय लगता है? (How long does it take for sunlight to reach the earth?) , पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी कितनी है? (What is the distance between the Earth and the Sun?) , सूर्य आकाशगंगा के केंद्र से कितने दूरी पर उपस्थित है? (How far is the sun present from the center of the galaxy in hindi?) , सूर्य आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने की गति कितनी है? (What is the speed of the Sun orbiting the center of the galaxy in hindi?) , एक ब्रम्हांड वर्ष कितने में कितने वर्ष होते हैं? (How many years are there in a universe year?), सूर्य के एक घूर्णन में कितना समय लगता है? (How long does one rotation of the sun take?) आदि..को कवर करेंगे उन्हें अछे से समझने का प्रयास करेंगे ताकि हमें उस चीज़ को रटना ना पढ़े आप उसे समझ कर पढ़ पायें और लम्बे समय तक उस चीज़ को याद रख पायें |



तो दोस्त जैसा की आप जानते ही हो की सूर्य बहुत सारीं विशेषताएं रखता है जिस कारण हम उसकी एक एक विशेषता(properties) और उसके विशेष तथ्यों(special facts) को अलग अलग पॉइंट्स के रूप में पढने वाले हैं, अगर आपको अपनी कॉपी में थ्योरी में लिखना है तो आप इसकी ही थ्योरी बनाकर भी लिख सकते हैं, क्योंकि फिलहाल हम इसको सिर्फ अछे से  समझने वाले हैं इसलिए हम इसे पॉइंट्स में ही पढेंगे मगर एक बार जो आपको समझ आ गया तो आप कैसे भी अपनी भाषा में या इन पॉइंट्स को ही थ्योरी बनाकर लिख सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं आज की पढाई...


सूर्य की प्रमुख विशेषताएं [Salient features of sun]


तो दोस्त सबसे पहले तो मै आपको ये क्लियर कर दूं कि सूर्य(sun) गृह(planet) नहीं है कई लोग सूर्य को गृह(planet) समझते हैं मगर ऐसा नहीं है बल्कि सूर्य गृह नहीं है सूर्य एक तारा(star) है, जी हाँ दोस्तों सूर्य उसी प्रकार एक तारा है जिस प्रकार के तारों को आप हर रात आसमान में देखते हैं परन्तु वे रात वाले तारे पृथ्वी से अरबों खरबों प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित हैं, पृथ्वी से दूरी इतनी अधिक है की सुबह सूर्य निकलते ही वे तारे सूर्य की रौशनी(light) के कारण दिखाई ही नहीं देते हैं |



{1} सूर्य पृथ्वी का सबसे कम दूरी पर स्थित तारा है यानी की सूर्य पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा(nearest star) है |

{2} हम जो पृथ्वी पर जीवन यापन(survive) कर रहे है उसकी सबसे बड़ी वजह सूर्य और उससे मिलने वाली ऊर्जा(energy) है, सूर्य के बिना जीवों (humans and animals) का पृथ्वी पर जीवन संभव(possibile) ही नहीं है|

{3} सूर्य हमारे सौर परिवार(solar family) या सौर मंडल का सदश्य(part) है और इससे ही बाकी के ग्रहों उपग्रहों को रौशनी पहुँचती है |



{4} सौर मंडल का केंद्र(center) सूर्य ही है |

{5} सूर्य का आकार(size) अत्यंत विशाल(Extremely large) है पृथ्वी की तुलना(comperison) में सूर्य का आकार करीब 13 लाख गुना बड़ा है |

{6} सूर्य का कुल व्यास(Diameter) 14 लाख किलोमीटर है |



{7} अगर सूर्य के बनने की बात करें तो उसको हम पिछली पोस्ट में  पढ़ चुके हैं की कैसे सूर्य सहित पूरे ब्रम्हांड का निर्माण(Whole universe) हुआ मगर यहाँ सिर्फ सूर्य की बात करें तो जैसा की आप जानते ही है की सूर्य एक गैस का गोला(Gas circle) है उसमें सिर्फ गैसें ही पायीं जातें हैं इसमें कोई भी ठोस पदार्थ(solids substance) नहीं हो सकता क्योंकि इसका तापमान(Temperature) इतना अधिक है कि कोई भी ठोस पदार्थ अपने आप ही द्रव में बदलकर गैस में बदल जाएगा, तो सूर्य में हाइड्रोजन और हीलियम गैसें  प्रमुख(mainly) रूप से पायीं जातीं हैं |



{8} सूर्य में पायीं जाने वालीं गैसों में सबसे ज्यादा हाइड्रोजन गैस होती है जिसकी मात्र करीब 71% होती है सूर्य में हीलियम गैस की मात्रा 26.5% पायी जाती है और बाकी के 2.5% में अन्य तत्व एवं गैसें(Elements and Gases) पायीं जातीं हैं |

{9} सूर्य से जो विशाल मात्र में जो ऊष्मा और प्रकाश(Heat and light) उत्पन्न(Generated) होता है उसका कारण नाभिकीय संलयन(Nuclear fusion) है, नाभिकीय संलयन(Nuclear fusion) के कारण ही सूर्य में उपस्थित हाइड्रोजन गैस हीलियम में बदल जाती है जिसकी वजह से विशाल ऊष्मा और प्रकाश का उत्सर्जन(Emission) होता है |

{10} सूर्य की जो सबसे बाहरी परत(outer layer) या सतह होती है उसका तापमान करीब 6000 डिग्री सैल्सियस होता है |


 
{11} सूर्य के केंद्र में सूर्य का तापमान करीब 15000000 डिग्री सैल्सियस होता है |

{12} सूर्य की सबसे बाहरी परत जो सबसे ज्यादा चमकदार(Shiny) होती जिसे हम अपनी आखों से देख सकते हैं उस परत को फोटोस्फीयर(Photosphere) कहते हैं, फोटोस्फीयर परत से ही पृथ्वी पर आने वाले प्रकाश एवं ऊष्मा का उत्सर्जन होता है |

{13} सूर्य के वायुमंडल(Atmosphere) की सबसे बाहर की परत हलकी गैसों(Light gases) से बनी होती है जिसको कोरोना(corona) के नाम से जाना जाता है | दिलचस्प(Interesting) बात तो यह है की यह परत सिर्फ सूर्यग्रहण(Solar Eclipse) के समय ही दिखाई देती है और इसे केवल कोरोनाग्रफ(corona graph) नामक दूरबीन यन्त्र(Telescope) से ही देखा जा सकता है |



{14} पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी करीब 150 मिलियन प्रकाशवर्ष है |

{15} सूर्य की एक किरण(A beam) को पृथ्वी तक पहुचने में या इसे कह सकते है की सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुचने में करीब 8.5 मिनट का समय लगता है |

{16} हमारी आकाशगंगा दुग्ध मेखला(milky way) में सूर्य के जैसे अरवों(billions) तारे उपस्थित हैं, हमारा सूर्य आकाशगंगा के केंद्र से करीब 30 हजार प्रकाशवर्ष की दूरी पर आकाशगंगा के एक कोने में उपस्थित या स्थित है |



{17} सूर्य हमारी आकाशगंगा दुग्ध मेखला के चारों ओर करीब 250 km/sec. किलोमीटर प्रति सेकंड की स्पीड से परिक्रमण(rounding) लगा रहा है बिलकुल वैसे ही जैसे हमारी पृथ्वी सूर्य का परिक्रमण कर रही है |

{18} सूर्य को एक चक्कर लगाने में करीब 25 करोड़ वर्ष(Million years) लगते हैं जिसे ब्रम्हांड वर्ष(Universal year) भी कहा जाता है |

{19} जैसा की हमारी पृथ्वी पूर्व से पश्चिम(East to west) की ओर अपने अक्ष(Axis) पर सूर्य का परिक्रमण कर रही है वैसे ही सूर्य भी अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर ही आकाशगंगा के केंद्र का परिक्रमण कर रहा है, यह अपने अक्ष पर घूर्णन(Rotation) भी कर रहा है इसको एक घूर्णन पूरा करने में करीब 35दिन का समय लगता है |



तो दोस्त अभी हमने ऊपर दिए गए पॉइंट्स या बिन्दुओं की सहायता से सूर्य को बेहतर से बेहतर तरीके से समझने का प्रयास  किया और उसके कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में भी जाना जिसको सायद आप इस क्लास से पहले ना जानते हो उर मुझे लगता है की मेरी तरह अब आपको भी सारा टॉपिक अछे से समझ आया होगा और 
इससे आने वाले की भी प्रश्न(questions) को आप गलत नहीं करेंगे |



तो दोस्त आज की क्लास में हमने हमारे कई  ऐसे प्रश्नों का जबाब पाया जो अक्सर हमें एक्साम्स में दिख ही जाते है, जैसे  कि..
 पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा कौन सा है? (Which is the nearest star on Earth?) , क्या सूर्य के बिना जीवन संभव है? (Is life possible without the sun in hindi?) , सौर मंडल का केंद्र कौन सा गृह या तारा है? (Which planet or star is the center of the solar system in hindi?) सूर्य का आकार कितना बड़ा है? (How big is the sun in hindi) , सूर्य का व्यास कितना है? (What is the diameter of the Sun?) सूर्य में मुख्यतः कौन कौन से गैसें पायीं जातीं हैं? (Which gases are mainly found in the sun in hindi?) , सूर्य में उपस्थित हाइड्रोजन गैस और हीलियम गैस की मात्रा बताएं? (Find the amount of hydrogen gas and helium gas present in the Sun.) , सूर्य की परत का तापमान कितना होता है? (What is the temperature of the sun's lair in hindi) , सूर्य के केंद्र का तापमान कितना होता है? (What is the temperature of the center of the sun?) , सूर्य की बाहरी परत को क्या कहते हैं? (What is the outer layer of the sun called in hindi?),



फोटोस्फियर क्या है? (What is photosphere in hindi?) , कोरोना परत कौन सी होती है? (What is a corona layer in hindi?) , कोरोना क्या है? (What is corona in hindi?) , सूर्य में कोरोना क्या है? (What is the corona in the sun in hindi?), सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुचने में कितना समय लगता है? (How long does it take for sunlight to reach the earth?) , पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी कितनी है? (What is the distance between the Earth and the Sun?) , सूर्य आकाशगंगा के केंद्र से कितने दूरी पर उपस्थित है? (How far is the sun present from the center of the galaxy in hindi?) , सूर्य आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने की गति कितनी है? (What is the speed of the Sun orbiting the center of the galaxy in hindi?) , एक ब्रम्हांड वर्ष कितने में कितने वर्ष होते हैं? (How many years are there in a universe year?), सूर्य के एक घूर्णन में कितना समय लगता है? (How long does one rotation of the sun take?) आदि..

अगर आप इन सभी सवालों के जबाब समझ गए हैं तो फिर आप सूर्य से सम्बंधित(related) किसी प्रश्न(question) को गलत नहीं कर सकते है|

वैसे तो मैंने सूर्य से सम्बंधित लगभग सारे पॉइंट्स पढ़े है और उनको समझने का प्रयास किया है फिर भी अगर आपको लगता है की कुछ छूट रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं, हमारी ग्रुप स्टडी उपस्थित सभी लोग कमेंट में रिप्लाई करते हुए आपके टॉपिक को क्लियर जरुर करेंगे और आपको भी किसी का कोई टॉपिक को लेकर कमेंट दिखता  है तो आप उसे रिप्लाई जरुर करें | इस क्लास को छोड़ने से पहले फीडबैक(feedback) जरुर दें कमेंट सेक्शन में ही | 


  
                 क्योंकि  मै आपके लिए ये ये सूर्य से सम्बंधित इतना महत्वपूर्ण मटेरियल लाया और हमने साथ में पढ़ाई की तो क्लास के लिए आप इतना तो कर ही सकते है की इस क्लास को अपने सारे फ्रेंड्स को शेयर करदें अपने व्हाट्स एप्प पर और अपने दोस्तों को भी अपनी इस ग्रुप स्टडी का हिस्सा बनाये |
  

Post a Comment

Previous Post Next Post