About

हैलो  दोस्त  मेरा नाम देवेन्द्र है.. मै 12th  क्लास पास कर चुका हूँ और 12 पास करने के बाद 70% स्टूडेंट्स की तरह मै भी अब सरकारी नौकरी के लिए पढ़े जा रहा हूँ..
तो जैसे की हम सब को छोटी क्लासेज से ही कई सरे सब्जेक्ट्स एक साथ पढने होते हैं और हर एक सब्जेक्ट्स में कई अलग अलग टॉपिक्स होते हैं| 
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कक्षा 8 से लेकर प्रतियोगी(comptetion) तक पढाये जाने वाले सब्जेक्ट्स के टॉपिक्स लगभग एक जेसे ही होते हैं इसलिए हमें उनके बेसिक्स शुरुआत से ही पढकर चलना चाहिए|
जैसे कि आपने क्लास 8th में  कोशिका (cell) के बारे में पढ़ा और यही कोशिका का टॉपिक आपको 10th , 12th और ग्रेजुएशन से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं (comptetion exams)  में भी मिल जाता है|

तो दोस्त सीधी बात यह है कि अगर हमें उस टॉपिक का बेसिक्स मालूम नहीं होगा तो हमें  बड़े लेवल पर उसको पढने में काफी परेशानी का सामना करना पद सकता है|

सारे सब्जेक्ट्स का यही हाल है सारे टॉपिक्स हमें पहले से ही बेसिक्स क्लियर करके चलना चाहिए 
खैर छोडो.....

अब अगर आप अपनी 10th तक की क्लासेज पास कर भी चुके हैं तो भी कोई बात नहीं ..और  अगर  अभी पढ़ रहे हैं तो भी कोई बात नहीं..

अब हम साथ साथ सारे टॉपिक्स के doubts क्लियर करने वाले हैं ककी मने भी नहीं पढ़ा था अपनी बेसिक्स की क्लासेज के टाइम पर तो मुझे भी पढना हैं न 

अभी तक मई घर पर अकेले  ही पढाई करने की  कोसिस करता था मगर मन बही लगता था क्योंकि बेसिक्स क्लियर करने के लिए ग्रुप स्टडी चाहिए होती है जोकि अब हम करने वाले हैं ...

मेरी अबसे जिम्मेदारी है की रोज़ मैं आपके  लिए  अलग  अलग  छोटी क्लासेज की और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों से सबसे बेस्ट मटेरियल इकठ्ठा करके आपके साथ में पढाई करूँ जिससे की मेरे और आपके बेसिक्स क्लियर होंगे और हम और ज्यादा अछे तरीके से पढाई कर पाएंगे|