हेलो फ्रेंड  मै हूँ आपका दोस्त देवेन्द्र तो आज हम Strodisk Study पर  तरंग(The wave)  के बारे में सबकुछ पढ़ने और जानने का प्रयास करेंगे और उम्मीद करेंगे की ज़ब हमारी क्लास खतम होती तो हम तरंग के बारे मै सबकुछ जान चुके होंगे हम इस तरह पढ़ने का प्रयास करेंगे की तरंग के बारे मे कुछ रह ना जाये इस क्लास को पढ़ने के बाद आपके सभी प्रश्नों का जबाब क्लियर हो जायेगा |



आगे हमें और भी फिजिक्स के टॉपिक के क्लास लाएंगे और उनको भी बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करेंगे
मै आपको आगे की क्लास के लिए बुला पाऊँ  ताकि हम साथ में पढ़ाई  कर सके
उसके लिए ये राइट साइड मै रेड कलर का नोटिफिकेशन बेल दिख रहा है उसको प्रेस करके नोटिफिकेशन अलाओ  कर दो या आप ईमेल से फॉलो भी कर सकते है जिससे की Strodisk Study के सारे पोस्ट आपको मेल कर दिए जायेगे



तो ज्यादा बात ना करते हुए आज की क्लास शुरू करते है तो शुरू करते है आज की पढ़ाई...


तरंग क्या होती है? [What is a wave in hindi]


सबसे पहले हम एक उदहारण(example) से अपनी साधारण भाषा मे समझ लेते है की तरंग क्या होती है जैसे की आपके घर मे कुछ दुरी पर एक विवाह घर(marriage hall) है और वहां साउंड(sound system) से गाने बज रहे है गाने विवाह घर मे बज रहे है मगर उनकी आवाज आपके घर या कानो तक आ रही है
यानि की आपको सुनाई दे रही है 



तो साउंड से जो कम्पन उत्पन्न (Vibration) हो रहा है वह तो केवल उस जगह तक सिमित है जहाँ साउंड रखा हुआ है मगर उससे जो ऊर्जा उत्सर्जित हो रही है(Energy is being emitted) वह ऊर्जा जो आप तक पहुंच रही है तरंग के रूप(wave form) में ही पहुँचती है या एक स्थान से दूसरे स्थान तक ऊर्जा के स्थानांतरण को ही तरंग कहते है |

 "The transfer of energy from one place to another is called wave."

अगर एक और उदाहरण देखा जाये जैसे हम शांत तालाब में एक पत्थर डालते है तो उससे ऊर्जा उत्पन्न(Energy is generated) होती है और वह पानी को एक स्थान  से दूसरे स्थान तक ले जाती है |



तो इन दोनों उदहारण से एक बात तो साफ होती जाती है की ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक गतिज स्थानांतरण(Dynamic transfer) ही तरंग कहलाता  है |

यह किसी पदार्थ से उत्पन्न हुई ऊर्जा(Energy generated by matter) का एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने की प्रकिया(process) ही तरंग कहलाती है या हम तरंग(wave) को ऊर्जा(energy) का ही एक रूप(form) कह सकते है |

तो अभी हमने ऊर्जा को सरल से सरल भाषा मे समझने का प्रयास किया उम्मीद करते है की आपको भी तरंग के बारे मे समझ आया होगा तो चलिए अब देख लेते है इसकी परिभाषा..

तरंग की परिभाषा क्या होती है? [What is the definition of wave in hindi?]

"तरंग कई प्रकार के कम्पन्न या दोलन को व्यक्त करता है इसके अंतर्गत यांत्रिक , विद्युत चुम्बकीय तथा ऊष्मीय आदि तरंगें आतीं हैं" |

"Wave expresses many types of vibrations or oscillations. It includes mechanical, electromagnetic and thermal waves".


तरंगें कितने प्रकार की होतीं हैं? [What are the types of waves in hindi?]


तो दोस्त तरंगें के दो  प्रकार होते है...

{1} यांत्रिक तरंगें {Mechanical waves}

{2} गैर यांत्रिक या अयांत्रिक  तरंगें {Non mechanical waves}


यांत्रिक तरंगें  क्या हैं? [What are mechanical waves in hindi]


 इस प्रकार की तरंग मे वे तरंगे आती है जिनको एक जगह से यानि की जिसमे जगह से ये तरंग उत्पन्न हुई है किसी दूसरे जगह जाने के लिए किसी माध्यम या स्रोत(Medium or source) की जरुरत पडती है यह माध्यम कोई भी पदार्थ(matter) , ठोस , द्रव्य और गैस(Solid, Liquid and Gases)  कुछ भी हो सकता है |

यांत्रिक तरंगों की परिभाषा क्या होती है? (What is the definition of mechanical waves in hindi?)


"वे तरंगे जिन्हे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने मे किसी माध्यम की जरुरत पड़े तो वे तरंगे यांत्रिक तरंगे कहलाती है" |

"The waves which need some medium to move from one place to another are called mechanical waves".




उदाहरण हम ध्वनि तरंग(sound waves) को ही ले लें इन्हे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बायु या हवा की जरुरत होती है | मतलब अगर हमारे आसपास वायु नहीं होगी तो हमें कोई भी आवाज सुनाई नहीं देगी , हवा या वायु के द्वारा ही हमारी आवाज़ किसी और तक या किसी और की आवाज़ हम तक पहुँचती है | 


तो दोस्त अभी हमने यांत्रिक यांत्रिक तरंगों के बारे में पढ़ा आपको बताते चलें की यांत्रिक तरंगों को भी दो भागों में बांटा जाता है | 

{1] अनुद्वैर्ध तरंगें {Longitudinal waves} 
{2] अनुप्रस्थ तरंगे {Transverse waves}


अनुद्वैर्ध तरंगें क्या होंती हैं ? [What are longitudinal waves in hindi?]


इस प्रकार की तरंगे उस दिशा में ही गति करतीं हैं जिस दिशा में उन तरंगों के माध्यम के कणों का कम्पन्न हो रहा हो , यानि की वे तरंगें जो माध्यम के के कणों के कम्पन्न की दिशा में गति करतीं हों अनुद्वैर्ध तरंगें कहलातीं हैं |

"वे तरंगें जो तरंग की गति की दिशा के माध्यम के कम्पन्न की दिशा में गति करतीं हों अनुद्वैर्ध तरंगें कहलातीं है |"

"Waves that move in the direction of the vibration of the medium through the direction of motion of the wave are called Longitudinal waves."



उदाहरण के लिए देखें तो(for example) जब हम किसी तालाब(pond) के शांत पानी में पत्थर फेकते हैं तो उसमें जो तरंगें उत्पन्न होतीं हैं जो पानी को को कम्पन्न वाले स्थान(vibrating place) से किनारों(corners) की तरफ ले जातीं हैं या कम्पन्न वाले स्थान से अलग ले जातीं हैं वे तरंगे अनुद्वैर्ध तरंगों की श्रेणी(category) में ही आतीं हैं |
स्प्रिंग से बनने वालीं तरंगें भी अनुद्वैर्ध तरंगों का अच्छा उदाहरण है |


अनुप्रस्थ तरंगे क्या होती है? [What are transverse waves in hindi?]


इस प्रकार की तरंग में माध्यम के कण(Particles of medium)एक सीधी रेखा में गति करते है मगर इनसे उत्पन्न होने बाली तरंगे इनके लम्बवत गति करती है(Vertical speed)मगर दोनों की दिशा सामान होती है |

इसको हम दूसरी भाषा में इस प्रकार भी कह सकते है की जो तरंगे माध्यम के कणों के  लम्बवत गति करती है अनुप्रस्थ तरंगे कहलाती हैं |



पहले एक किताबी परिभाषा पढ़ लेते हैं फिर उदाहरण भी देखते हैं..

अनुप्रस्थ तरंगों की परिभाषा क्या होती है? (What is the definition of transverse waves in hind?)

"वे तरंगे जिनकी गति की दिशा माध्यम के कम्पन्न की दिशा के लम्बवत होती है , औप्रस्थ तरंगे कहलातीं हैं |"

"The waves whose direction of motion is perpendicular to the direction of the vibrations of the medium are called outward waves."

उदाहरण के लिए देखें तो समुद्र में उठने वालीं लहरें अनुप्रस्थ तरंगों का सबसे बेहतर उदाहरण हैं | क्योंकि समुद्र में उठने वालीं लहरें ऊपर नीचे तरंगों के रूप में एक ही दिशा में आगे बडती जातीं हैं |



तो दोस्त अभी हमने यांत्रिक यांत्रिक तरंगों के बारे में जाना और उसके दोनों भागों का भी अध्यन किया अब हम तरंगों के दूसरे प्रकार यानि की गैर यांत्रिक तरंगें या अयांत्रिक तरंगों के बारे में जानने का प्रयास करेंगे ---


गैर यांत्रिक तरंगें क्या होतीं हैं ? [What are non mechanical waves in hindi?]



गैर यांत्रिक तरंगों को विद्युत चुम्बकीय तरंगें(Electromagnetic waves) भी कहते हैं |



गैर यांत्रिक या विद्युत चुम्बकीय तरंगे वे तरंगें होतीं हैं जिनको एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाने के लिए किसी प्रकार के माध्यम(medium) की आवश्यकता नहीं पड़ती है | ये तरंगें ऐसे स्थान पर भी यात्रा कर सकतीं हैं जहां पर हवा, जल और पदार्थ भी मौजूद ना हो |
इस प्रकार की तरंगें अन्तरिक्ष(space) में भी पायीं जातीं हैं |



उदारहण जानने से पहले हम एक किताबी परिभाषा भी पढ़ लेते हैं 

विद्युत चुम्बकीय तरंगों की परिभाषा क्या होती है? [What is the definition of electromagnetic waves in hindi?]

"वे तरंगें जिन्हें प्रसार के लिए माध्यम की आवश्यकता ना होती हो अर्थात्त वैक्यूम के माध्यम में भी फ़ैल या अपना प्रसार कर सकतीं हों उन्हें गैर यांत्रिक या विद्युत चुम्बकीय तरंगें कहते हैं |"

"Waves that do not require a medium to propagate, that is, can spread or propagate even in a vacuum medium, are called non-mechanical or electromagnetic waves."



उदाहरण देखें तो इसका सबसे अच्छा उदाहरण 'प्रकास' (Sun light) है जो की सूर्य से अन्तरिक्ष से होता हुआ पृथ्वी के वायुमंडल(Earth's atmosphere) में प्रवेस(enter) करता है या हमारी पृथ्वी तक पहुँचता है |
ऊष्मा(Heat) भी गैर यांत्रिक तरगों का ही उदाहरण है |

विद्युत चुम्बकीय तरंगों के गुण [Properties of electromagnetic waves in hindi]


{1} विद्युत चुम्बकीय तरंगों का सबसे प्रमुख गुण(main property) यह है की यह सीधी दिशा(Straight direction) में चलती हैं |

{2} विद्युत चुम्बकीय तरंगें कभी एक दूसरे को काटतीं(never intersect) नहीं हैं |



{3} इनकी गति(Velocity) को प्रकास के वेग(Velocity of light) के जितना तेज माना जाता है यानि की इनकी गति की तुलना(Comparison) प्रकास के किरणों की गति से की जाती है |

{4} विद्युत चुम्बकीय तरंगें हमेसा गतिज या ऊर्जा के रूप(Kinetic or energy forms) में ही होतीं हैं | 


अभी हम कुछ उन तरंगों के नाम जान लेते हैं जो विद्युत चुम्बकीय तरंगों के श्रेणी(category) में नहीं आते है, हम ये इसलिए पढ़ रहें क्योंकि कई बार हम इनको लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं |

{1} कैथोड किरणें  {Cathode rays} 
{2} कैनाल किरणें  {Canal rays}
{3} एल्फा किरणें    {Alpha rays}
{4} बीटा किरणें     { Beta rays}
{5} ध्वनि किरणें     {Sound rays}
{6} अल्ट्रा सोनिक किरणें {Ultra sonic rays}



तो दोस्तों आज हमने तरंगों के बारे मे अधिक से अधिक जानने का प्रयास किया और तरंग से सम्बंधित सभी टॉपिक को क्लियर किया तो उम्मीद करते है आपको पूरी तरह से सभी समझ मे आया होगा |



कोई टॉपिक छूट रहा हो या समझ ना आ रहा हो तो कमैंट्स जरूर कीजिये तो मै और हम सब जो क्लास मे है आपके इशू जरूर क्लियर करेंगे



और अगर सबकुछ ठीक है तो कमेंट बॉक्स मे जाकर फीडबैक जरूर दें



                                        धन्यबाद...
                                              मिलते है अगली क्लास मे


Post a Comment

Previous Post Next Post